नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर ओवैसी की चुनौती, कहा- आप एक घंटा ले लीजिए

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा)अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा का हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली माधवी लता के प्रचार के दौरान दिया गया बयान अब तूल पकड़ने लगा है। नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं। ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा है कि मैं पीएम मोदी जी से कहना चाहता हूं कि उन्हें 15 सेकंड का समय दीजिए, 15 मिनट नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए। हम भी यह देखना चाहते हैं कि क्या आपके अंदर कोई इंसानियत बची है। ओवैसी ने आगे कहा है कि अगर ऐसा ही है तो हम तैयार हैं।

आरएसएस आपका है, पीएम आपके हैं, सब कुछ आपका है। हमें बताएं कि हमें कहां आना है, जो करना है कर लेना। वहीं एआईएमआईएम ने नेता वारिस पठान ने कहा है कि नवनीत राणा का बयान दर्शाता है कि वह अमरावती से चुनाव हार रही है। चुनाव आयोग को उनके बयान पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

बता दें कि नवनीत राणा के बगैर किसी का नाम लिए कहा था कि छोटा भाई 15 मिनट पुलिस को हटाने की बात कहता है और फिर कहता है कि फिर हम दिखाते हैं, हम क्या करते हैं तो मैं छोटे को कहना चाहती हूं कि भाई साहब आपको तो 15 मिनट लगेंगे, लेकिन हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। 15 सेकंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को यह पता भी नहीं चल पाएगा कि वे कहां से आए और कहां चले गए।

About Post Author

आप चूक गए होंगे