Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

केवल 3. 75 लाख स्टूडेंट को ही मिलेगा मैरिट सर्टिफिकेट

काजल पाल। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट का रिजल्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज जारी कर दिया है। सीबीएसई हर साल मेरिट लिस्ट जारी करता था, पर इस साल सीबीएसई ने कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की और ना ही कोई टॉपर्स लिस्ट जारी की। 3. 75 लाख स्टूडेंटस को मैरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा। मैरिट सर्टिफिकेट सिर्फ उन बच्चों को मिलेगा जिन्होंने 10वीं और 12वीं में 90 फ़ीसदी या 95 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। केवल उन्हीं बच्चों को यह मेरिट सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड में दसवीं कक्षा के स्टूडेंट ऐसे हैं, जिन्होंने 90 प्रतिशत ज्यादा स्कोर किया है। वह 1,95,799 छात्र हैं और 95 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 44,297 है। इन सभी बच्चों को मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। मैरिट सर्टिफिकेट से जुड़ी सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगीजाएंगी। पिछले साल के रिजल्ट से इस साल का रिजल्ट, काफी कम रहा। इस साल 12वीं में मात्र 87.23 फ़ीसदी स्टूडेंटस ने ही परीक्षा को पास किया। बता दें कि दसवीं में 93.12 फिसदी छात्रों ने सफलता को हासिल किया। दसवीं कक्षा में फेल होने वाले छात्रों की संख्या 1,49000 रही और 12वीं कक्षा में फेल होने वालों की संख्या 2 लाख से अधिक रही। फेल होने वाले छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षा जल्द ही आयोजित कराई जाएगी।

Exit mobile version