Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बच्चों पर हावी होता ऑनलाइन गेम

ऑनलाइन गेम

ऑनलाइन गेम

शुभम् पाण्डेय। ऑनलाइन गेमिंग तथा सोशल मीडिया आजकल युवाओं पर बहुत ज्यादा हावी हो गई है। पिछले कुछ महीने में इसके कई उदाहरण सामने आये हैं। जब बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर वे कोई ऐसा कदम उठा लेते हैं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होता है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसी घटना घटी है, जिसे सुनकर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। पर यह सच है, कि एक 16 साल के लड़के ने अपनी माँ की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि माँ बच्चे को PUBG (एक ऑनलाइन गेम) खेलने से रोकती थी, जैसा कि हर माता-पिता करते है। लेकिन बेटे ने उसके लिए माँ को पिता के लाइसेंसी बंदूक (जोकी अनलॉक थी) से गोली मारकर हत्या कर दी। दो दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया। वह सामान्य दिन के जैसे ही सुबह क्रिकेट खेलने जाता रहा, फिर शाम को दोस्तों के साथ पार्टी की। पिता लगातार कॉल कर रहे थे, पर इधर कोइ कॉल नहीं उठा रहा था। फिर तीन दिन बाद बेटे ने अपने पिता को फोन करके बताया कि, एक बिजली ने माँ की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर पिता ने अपने भाई को फोन करके वहाँ जाने के लिए बोला। फिर पुलिस भी मौके पर पहुची। पुलिस को भी बच्चे ने यही बात बताई। पर जब पुलिस पहुंची उस समय मृतक के शरीर से दुर्गंध आ रही थी। जो एक दिन में नहीं हो सकता है। फिर आस-पास के लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया कि घर में आने-जाने के लिए एक ही दरवाजा है। जिससे उन्होंने, उसके दोस्तों के अलावा किसी को भी अंदर जाते हुए नहीं देखा। फिर पुलिस ने उस समय घर पर जो मौजूद थे। उनसे पूछताछ की, जिसमें बेटे ने पहली बार में पुलिस को वहीं कहानी सुनाई जो उसने पिता को सुनाई थी। फिर पुलिस ने छोटी बहन (10 साल) को विश्वास में लेकर पूछा तो उसने पूरी घटना को बताया। फिर उसके बाद पुलिस ने बेटे से एक बार फिर पूछताछ कि तो उसने सच कबूल लिया।
पुलिस ने लड़के से पूछे ये सवाल
सवाल- तुमने ऐसा क्यों किया ?
लड़के ने कोई जवाब नहीं दिया।
सवाल- पुलिस ने फिर पूछा?
जवाब- मम्मी का रोका टोकी बहुत करती थी. गेम नहीं खेलने देती थी।
सवाल- गोली कैसे मारी?
जवाब- रात में सोते समय. जब मम्मी सो गई तब पापा की पिस्टल से गोली मारी।
सवाल- डर नहीं लगा पुलिस पकड़ लेगी?
जवाब- नहीं
सवाल- बहन को क्या बताया?
जवाब- मम्मी के बारे में किसी को बताया तो तुमको भी ऐसे मार दूंगा, तुम चुप रहना.
सवाल- कौन सा गेम खेलते थे फोन में?
जवाब- ऑनलाइन गेम। PUBG, फाइटर इंस्टाग्राम पर रहता था। अच्छा लगता था। मम्मी रोकती थी। गुस्सा आता था।
सवाल- पापा अगर मारते तो उनको भी गोली मार देते?
जवाब- वो तब देखा जाता, क्या करता अभी क्या बताऊं।
सवाल- तुमको जेल हो जायेगी, नहीं सोचा था?
जवाब- नहीं ,इतना नहीं सोचता हूं।
सवाल- दोस्तो के साथ पार्टी क्यों की?
जवाब- रात में डर गया था और बहुत दिनों से उनके साथ मूवी नहीं देखी थी, वो मुझसे कह रहे थे, तब मैने कहा कि चलो घर चले।
सवाल- बहन को खाना कहां से लाकर देते थे?
जवाब- स्कूटी से बाहर जाता था और खाना लाता था, जो मन था वही खाने को लाता था।
सवाल- घर में खाना बनाया क्या?
जवाब- हां बनाया, जो बहन को पसंद था, वही बना देता था।
सवाल- अब मां तो है नहीं, दुख नहीं है तुम्हें?
जवाब- नहीं, दुख नहीं है।
सवाल- घर पर फोन आता था तो क्या बताए थे?
जवाब- मम्मी का फोन मेरे पास था, मैं अपने फोन से बोलता था कि मम्मी दादी को देखने गई है और आएगी तो बात करवा दूगा।
सवाल- पिता का फोन क्यों नहीं उठाया?
जवाब- उठाया था जब देखा ज्यादा फोन आ रहा है, तब बताया कि ऐसा हो गया।
सवाल- कहानी क्यों गढ़ी?
जवाब- लगा था किसी को पता नहीं लगेगा।
इन सब के बीच पिता ने आरोपी बेटे के माफी की मांग की है। उनका कहना है कि पत्नी तो चली ही गई। और इन सब में एकलौता बेटा भी चला जायेगा।

Exit mobile version