Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में देश के दिग्गज वकील रखेंगे उद्धव और एकनाथ शिंदे का पक्ष

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अब सड़क से चलकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है। इसको लेकर आज एससी में सुनवाई होनी है जिस पर राजनीतिक दलों के साथ-साथ देश की निगाहें लगी हुई है। एक दूसरे को पटखनी देने के लिए में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केस जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों पक्षों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दिग्गजों वकीलों की फौज को खड़ा किया गया है। शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे अपने और 15 अन्य बागी विधायकों को मिले डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुचे हैं. शिंदे गुट ने इस कार्रवाई को ‘गैर-कानूनी और असंवैधानिक’ करार देने तथा इस पर रोक लगाने का निर्देश देने की अपील की है. महाराष्ट्र के सियासी संकट की पटखथा मुंबई, सूरत और गुवाहाटी में लिखी गई लेकिन जब मामला हाथ से बाहर जाने लगा तो दोनों गुटों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गईं। एकनाथ शिंदे की तरफ से दिग्गज वकीलों की लंबी लिस्ट है जिसमें सबसे बड़ा नाम नामी वकील हरीश साल्वे का है। वहीं शिंदे गुट ने भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल और मशहूर वकील मुकुल रोहतगी को भी केस की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा मनिंदर सिंह और महेश जेठमलानी भी शिंदे गुट की तरफ से जिरह करेंगे। दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे ने भी अपना पक्ष मजबूत रखने के लिए देश के बड़े वकीलों में शुमार अभिषेक मनु सिंघवी को सौंपी है। वहीं जाने माने वकील कपिल सिब्बल भी उद्धव ठाकरे की ओर से कोर्ट में उनका पक्ष रखेंगे। इसके अलावा राजीव धवन और देवदत्त कामत भी दलील पेश करेंगे। उधर महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने भी अपना पक्ष रखने के लिए जाने माने वकील रवि शंकर जांध्याल को जिम्मेदारी सौंपी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच आज इस मामले में सुनवाई करेगी।

Exit mobile version