राज्य में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकताः सीएम योगी

राजतिलक शर्मा। पुलिस के घेरे में अतीक- अशरफ की हत्या के बाद मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब दंगे नहीं होते, यूपी में अब कानून का राज है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने आगे कहा कि जब से राज्या में बीजेपी की सरकार आई है तब से यूपी में एक बार भी कर्फ्यू नहीं लगा है। जो माफिया पहले उत्तर प्रदेश की जनता के लिए संकट थे, वो अब खुद संकट में हैं। यूपी अब विकास के नाम से जाना जाता है। अब लोगों को किसी भी जिले के नाम से डर नहीं लगता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी में निवेश करने वालों की एक-एक पूंजी की सुरक्षा की जाएगी। यूपी में एक समय ऐसा भी आया जब राज्य की पहचान को ही खत्म कर दिया गया। एक बार फिर से यूपी की पहचान वापस आ रही है।