Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

अब हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई

अब हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई

अब हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई

छाया सिंह।आजादी के बाद भी हमारे देश में हिन्दी भाषियों के लिए मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में कर पाना मुश्किल था। लेकिन आजादी के 75 साल बाद एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिन्दी में सभंव हो गई है। मध्य प्रदेश हिन्दी मीडियम से मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह यानी 15 नवंबर दिन सोमवार से एमबीबीएस के नए क्लॉसेज की बैच के विद्यार्धियों को हिन्दी की किताबों से अध्ययन कराया जायेगा। सरकार के इस फैसले से मध्य प्रदेश के उन हजारों नवयुवकों को राहत मिली है। जो अग्रेंजी के भय से इस कोर्स से दूर भागते थे। या कालेज में इस कोर्स में अपना दाखिला कराने के बाद पढ़ाई को कठिन समझकर उसे छोड़ देते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस दौरान अमित शाह के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना समर्थन दिया। और कहा की आज का दिन देश के नवयुवकों के लिए दिन ऐतिहासिकता का दिन है। अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में मध्य प्रदेश की धरती पर होगी। हिंदी की पढ़ाई गरीब बच्चों की जिंदगी में एक नया प्रकाश लेकर आएगी।

परीक्षा में लिखना होगा आसान

एमबीबीएस के करीब 10 प्रतिशत विद्यार्थी पहले से ही हिंदी व अंग्रेजी के मिले-जुले वाक्य परीक्षाओं में लिख रहे हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि अब हिंदी में किताबें उपलब्ध होने पर हमारे लिए परीक्षा में लिखना और आसान हो गया है। नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से अब यह बाध्यता बिल्कुल भी नहीं है, कि उत्तर सिर्फ अंग्रेजी में ही लिखे जाएं। इसी दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि जब भी आने वाले दिनों में इतिहास लिखा जाएगा। तब आज के दिन को स्वर्ण के अक्षरों से लिखा जाएगा। ये देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्जागरण का क्षण है।

Exit mobile version