Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बौरा गए, नीतीश कुमार बीजेपी नेता ने लगाए आरोप।

काजोल चौहान। राजनीति में कोई न तो किसी का दुश्मन है और न ही किसी का दोस्त। समय के हिसाब से होती रिश्तेदारी, हम सभी को अब एक नया पहलू देखने को मिलेगा। 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तैयारियां जारी हैं। इस बैठक में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे। वैसे पहले कांग्रेस नेताओं ने मना कर दिया था। जिसके बाद से 1 जून को होने वाली विपक्ष की मंडली 23 जून का दिन निर्धारण किया गया। जहां विपक्षी दलों के बीच भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एकजुटता का प्रयास जारी है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी उनके प्रयासों पर तंज कर रही है। इस लिस्ट में अब झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी शामिल हो गए हैं।विपक्ष को जनता द्वारा पराजित और हताश दल कहते हुए, बाबूलाल मरांडी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने की महत्वाकांक्षा में बौरा गए हैं। 23 जून को पटना में होने वाले विपक्षी दलों की बैठक में सभी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां शिरकत करेंगी। बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए, उन्हें राजनीतिक विश्वसनीयता का सबसे बड़ा शत्रु बताते हुए, कहा कि वह जनता द्वारा पराजित और थके हुए दलों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर कहा, कि इसका केवल एक ही उद्देश्य है पीएम नरेंद्र मोदी को हराना। बाबूलाल ने यह भी दावा किया, कि नीतीश कुमार पर बीजेपी के अनगिनत एहसान है, कहा कि यदि नीतीश कुमार आज राष्ट्रीय नेता है। तो वह बीजेपी की ही देन है। हालांकि अभी झारखंड जेडीयू या किसी दूसरे दल की ओर से बाबूलाल मरांडी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है ।

Exit mobile version