देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़े हुए संक्रमण ने एक बार फिर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों को चिंता में डाल दिया है। इसी को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के लिए सरकार ने एक बार फिर राज्य में कल से यानी 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है यह कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर अगली सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही सरकार ने शादी-समरोह और सार्वजनिक आयोजनों को लेकर कोविड प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है। कल से इस तरह की गतिविधियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे वहीं इस कार्यक्रम की सूचना आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को देनी होगी.
सरकार ने यह फैसला कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है. दरअसल यूपी में कोरोना के मामले बढ़ने और क्रिसमस-न्यू इयर के मौके को देखने के बाद योदी सरकार बहुत ही चिंतित है।
दूसरी तरफ बाजारों को लेकर भी उच्चस्तरीय मीटिंग में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें। बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान न दे। सड़कों/बाजारों में हर किसी के लिए।मास्क अनिवार्य किया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए। देश के किसी भी राज्य से अथवा विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाए। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
बता दें कि देश के अंदर कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमिक लोगों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। अबतक भारत में ओमिक्रोन के कुल मामले 358 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना का असर स्कूली बच्चों पर ज्यादा दिख रहा है कई राज्यों में स्कूल के छात्र बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित हुए हैं। साथ ही ओमिक्रॉन के आंकड़ों को देखे तो यह काफी तेजी से फैल रहा है. यह फिलहाल 33 प्रतिशत की रफ्तार के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है. देशभर के मामलों में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से सामने आ रहे है. रिपोर्ट की माने तो कुल मामलों में से महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में सामने आए हैं.