Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिल्ली, मेरठ, और बुलंदशहर सहित देश के आठ राज्यों में एनआईए की बड़े पैमाने पर छापेमारी, 100 से अधिक संदिग्ध गिरफ्तार

एनआईए की बड़े पैमाने पर छापेमारी

एनआईए की बड़े पैमाने पर छापेमारी

(ग्रेटर नोएडा) टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए समेत देश की दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी देश के आठ राज्यों के अलग-अलग जिलों और इलाकों में कई गई है।छापेमारी के बाद 150 से अधिक पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ ही सभी लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जिन राज्यों में छापेमारी की जा रही है उनमें दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश के नाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के निजामुद्दीन, और रोहिणी में छापा मारा गया है। यहां से 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार करने के लि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल पुलिस शामिल है. बताया गया कि निजामुद्दीन, रोहिणी में छापा मारा गया है।दिल्ली के जामिया इलाके से करीब 12 संदिग्ध लोगों को भी पकड़ा गया है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए शाहीन बाग में अर्धसैनिक बल लोकल पुलिस के साथ पूरे इलाके में राउंड लगा रही है।वहीं यूपी में गाजियाबाद, मेरठ, और बुलंदशहर में भी पीएफआई से जुड़े लोगों के घर और ऑफिस में भी एटीएस खंगाल रही है।  बुलंदशहर में पीएफआई के ठिकानों पर की एटीएस लखनऊ की टीम ने छापेमारी की बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र से 1 संदिग्ध हिरासत में लेने का भी दावा है। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। मध्यप्रदेश में भोपाल समेत आठ जिलों में कार्रवाई जारी यहां से 22 लोगों को पकड़ा गया है। महाराष्ट्र में नासिक पुलिस ने पीएफआई से जुड़े दो लोगों को  गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मालेगांव कस्बे में भी छापेमारी जारी है।बता दें कि  एनआईए की टीम के साथ ईडी और राज्यों की पुलिस ने 22 सितंबर को छापेमारी कर पीएफआई के 106 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही एनआईए ने यूएपीए के तहत 5 एफआईआर भी दर्ज की. वहीं, एनआईए के इस एक्शन के बाद पीएफआई पर बैन की तलवार लटकते दिख रही है।

Exit mobile version