लाइव टीवी
हमारे बारे में
संपर्क करें
संपादक मंडल
City
आईआईएमटी न्यूज़ डेस्क, ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आज सुबह घने कोहरे के कारण मुरादाबाद हाईवे पर कार और टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ओवरटेक करते समय वैगनआर गाड़ी और टैंकर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। मरने वाले और घायल सभी लोग वैगनार कार में सवार थे। पुलिस ने मौक पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ मथुरा में भी एक भीषण दुर्घटना हो गई। यहां पर बदायूं जिले के रहने वाले लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। उनकी कार ने मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दो युवतियों समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।