लाइव टीवी
हमारे बारे में
संपर्क करें
संपादक मंडल
City
आईआईएमटी न्यूज डेस्क, ग्रेटर नोएडा
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले उम्मीदवारों का एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थामने का सिलसिला लगातार जारी है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने सभी पार्टियों को चौका रखा है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई नेता अब तक बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। इसी बीच आज टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी के भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिनेश त्रिवेदी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का सदस्यता दिलाई। जेपी नड्डा ने कहा है कि दिनेश ने करीब दो महीने पहले देश सेवा करने की बात कही थी। वहीं दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि कि बंगाल में लगातार हिंसा बढ़ रही है। वहां पर हिंसा और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। ऐसे में बंगाल की जनता खुश है कि वहां पर असली परिवर्तन होने जा रहा है