लाइव टीवी
हमारे बारे में
संपर्क करें
संपादक मंडल
City
आईआईएमटी न्यूज डेस्क, ग्रेटर नोएडा
2013 में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कथा वाचक आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट तैयार हो गयी है। पिछले दिनों दुष्कर्म के आरोपी ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए अदालत से जमानत याचिका पर सुनवाई करने की गुहार लगाई थी। आसाराम ने अपनी दलील में कहा कि मैं 80 साल का बूढ़ा व्यक्ती हूं और 2013 से जेल में बंद हूं। मेरी जमानत याचिका पर अदालत जल्द सुनवाई करे। इसके बाद जोधपुर कोर्ट ने याचिका की अर्जी को मंजूर कर लिया। इस मामले की सुनवाई जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी। गौरतलब है कि 2014 में आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।