लाइव टीवी
हमारे बारे में
संपर्क करें
संपादक मंडल
City
आईआईएमटी न्यूज डेस्क, ग्रेटर नोएडा
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली के लोधी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसी के साथ ही वह पंचतत्व में विलीन हो गए।अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को आर्मी हॉस्पिटल से राजाजी मार्ग पर स्थित उनके सरकारी आवास पर लाया गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राहुल गांधी ने मंगलवार को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद दिन में दो बजे लोधी श्मशान घाट पर उनके उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने उन्हें मुखाग्नि दी। बता दे कि प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव थे। इसी को देखते हुए उनके अंतिम संस्कार में कम लोग ही शामिल हुए। इस दौरान उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी सहित परिवार के बाकी सदस्य पीपीई किट पहने हुए नजर आए।