लाइव टीवी
हमारे बारे में
संपर्क करें
संपादक मंडल
City
गर्वित, ग्रेनो। वीवो ने अपनी नई तकनीक से बनाए हुए super flash charge का प्रदर्शन एक लाइव डेमो में दिया है। इस डेमो में वीवो कंपनी ने केवल 13 मिनट में ही 4,000 एमएएच की बैटरी पूरी तरह चार्ज कर दी। 13 मिनट में 120 वाट एनर्जी का इस्तेमाल करते हुए 4,000 एमएएच वाली बैटरी चार्ज कर के वीवो कंपनी ने सब को चौका दिया है। अब ऑफिस, कालेज या कहीं और जाते हुए यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि फोन चार्ज किया या नहीं। वैसे तो फास्ट चार्जर कोइ नई चीज नहीं है पर वीवो के इस नए डेमो ने सबको पीछे छोड़ दिया है। चीन की सोशल मीडिया साइट weibo पे वीवो द्वारा डाला गया यह लाइव डेमो जिसमें केवल 13 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी। इस टेक्नॉलॉजी का अभी तक सिर्फ video ही सामने आया है और इसके लॉन्च की कोई जानकारी नहीं आई है।
वैसे तो सारी कंपनियाँ अपने फोन के साथ नई-नई फास्ट चार्जिग सर्विस दे रहे हैं लेकिन बैटरी बैकप के बारे में बात नहीं करती हैं। ऐसे में यह सुविधा उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छी सूचना लेकर आई है।