Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पीएम आवास नो फ्लाइंग जोन के ऊपर से ड्रोन उडने की खबर से मचा हड़कंप, तुरंत एक्शन में आई SPG

साक्षी। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उडने से हड़कंप मच गया। दरअसल, यह हाई सिक्योरिटी और नो फ्लाइंग जोन में आता है। सूत्रों के मुताबिक एक शख्स ने सुबह 5:00 सोमवार 5 जुलाई को पीएम हाउस के आसपास कुछ उड़ता देख कॉल कर दी थी जिसके बाद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थी।

बता दें,सूचना के बाद एसपीजी ने जांच शुरू की थी लेकिन इस बीच कुछ भी नहीं मिला इसके बाद सब ने राहत की सांस ली। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि जांच के दौरान एटर ट्रेफिक कंट्रोल (एटीसी) का सहयोग भी लिया गया था। और बताया कि नई दिल्ली जिले (एनडीडी) के कंट्रोल रूम में अज्ञात वस्तु उड़ने की खबर मिली थी आसपास के इलाकों में भी काफी जांच पड़ताल की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (ईटीसी) से भी संपर्क किया उन्हें भी ऐसा कुछ नहीं मिला।

Exit mobile version