Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पीएम मोदी के काफिले में शामिल हुई नई कार

पीएम मोदी कार

पीएम मोदी कार

 पीएम मोदी विश्व विख्यात लीडर होने के मायने सुरक्षा की व्यवस्था भी उच्चस्तरीय होती है। उनका विदेश दौरा हो या स्वदेश सुरक्षा व्यवस्था हमेशा चाक चौबंध रहती है। हाल ही में पीएम मोदी के काफिले में नई गाड़ी शामिल हुई है। जानकारी के मुताबिक, काफिले में शामिल हुई गाड़ी दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर देगी। पीएम की यह गाड़ी अबैद्य किले से कम नहीं है। गाड़ी में किसी भी विस्फोटक पदार्थ से बाल बांका नहीं हो सकता है। कीमत 12 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है। मर्सिडीज की लिमोजिन को पीएम के काफिले में शामिल किया गया है। यह गाड़ी हाई सिक्योरिटी औऱ लग्जरी फीचर्स से लैश है। 160 प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। बता दें, बीते दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत आए थे, उस दरमयान पीएम मोदी इसी मर्सिडीज से हैदराबाद हाउस पहुंचे थे। उसके बाद मर्सिडीज मेयबैक पुलमैन गार्ड एस650 गाड़ी को पीएम के काफिले में शामिल करने की स्वीकृति मिल गई थी। कार बेहतर खूबियों से लैश है। इसमें वीआर10 स्तर की सुरक्षा शामिल है। दरअसल कार को विशेष धातु से बनया गया है। कार 2 किलोमीटर दूर से 15 किलो टीएनटी के विस्फोट को सहन कर सकती है। कार ऊपस से नीटे तक पॉलिकार्बोनेट की कोटिंग से लैश है, जो कार में सवार लोगों की सुरक्षा करने में सक्षम रहती है। इतना ही नहीं कार पर कोई गैस हमला किया जाता है तो उससे बचाव के लिए मैकेनिज्म एयर सप्लाई दिया गया है। खिड़की बुलेटप्रूफ औऱ ब्लास्ट प्रूफ है। इस पर एके47 से भी कोई असर नहीं हो सकता है। गौरतलब है, पीएम मोदी के काफिले में शामिल यह कार सुरक्षा के साथ लग्जरी में बेहद अनोखी है। अगर कभी इसके प्यूल टैंक को पंचर करने की कोशिश की जाती है तो ऑटोमेटिक बंद हो जाती है। टायर पंटर होने के बाद भी मंजिल तक पहुंचा सकते है। मर्सिडीज मेयबैक एस650 में 6.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन है।

Exit mobile version