Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

NEET UG 2021 EXAM: 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया रजिस्ट्रेशन, बना रिकॉर्ड

नीट यूजी की परीक्षा को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के मुकाबले सबसे कठिन माना जाता है। पिछले पाँच वर्षों में हिंदी में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की गिनती में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष नीट परीक्षा 12 सितंबर,2021 को एनटीए द्वारा संपन्न कराई जाएगी। कोरोना से पहले और बाद की अवधि में उम्मीदवारों के पंजीकरण में एक लाख की बढ़ोतरी हुई है।
बता दें, नीट यूजी अलग-अलग अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित करता है। जिनमें कई कोर्स शामिल हैं जैसे कि नीट यूजी बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी, बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी, बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी, बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी, बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसन एंड सर्जरी और बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित कराया जाता है। पिछले पाँच सालों में हिंदी में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। हिंदी के बाद गुजराती भाषा में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है। वहीं, अधिकांश राज्यों में महिला उम्मीदवारों की तुलना में पुरूषों की संख्या अधिक है। बिहार, यूपी, त्रिपुरा, राजस्थान, असम और पश्चिम बंगाल में महिला प्रतिभागियों की संख्या काफी कम है।

Exit mobile version