Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जोशीमठ में कुदरत का कोहराम इमारत हुई धराशाही, तीन लोगों को बचाया गया जबकि चार लोगों के फंसने की आशंका

दीपक झा। उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन प्रभावित इलाके जिसमें कि जोशीमठ में फिर से एक बार कुदरत का कोहराम देखने को मिला, जिससे एक इमारत धारा शाही हो गई। 3 लोगों को अब तक बचा लिया गया है, जबकि 4 लोगों के फंसे होने की आशंका है। जोशीमठ के पास हेलंग में मंगलवार को एक इमारत गिर गई। इस हादसे के बीच एसडीआरएफ की टीम ने तीन लोगों को बचाया। जबकि स्थानीय लोगों का मानना है चार लोग और उसमें फंसे हो सकते हैं। जिले के सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी ने बताया कि बचाए गए लोगों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि आपदा प्रबंधन टीम सीडीआरएफ लोगों को सुरक्षित बचाने का काम कर रही है, ऐसा माना जा रहा है मलबे में अभी भी चार लोग फंसे हो सकते हैं। इमारत में टोटल सात लोगों के होने की बात थी।

यह हादसा दरअसल मंगलवार देर रात बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच सटे हेलंग गांव में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक यूनिट के पास 2 मजीला इमारत थी। जिसमें मजदूर रहते थे। जो उसी यूनिट में काम कर रहे थे। आपको बता दें इसी साल के शुरुआत में जोशीमठ में भूस्खलन इमारतों में दरार कई इमारत गिरने की बात भी चल रही थी। जिसके बाद से जोशीमठ को खाली करवा दिया गया था। लोगों का विस्थापन हो रहा था, फिर भी कई लोग अभी भी जोशीमठ में रह रहे हैं। जान को जोखिम में डालकर ऐसे में सरकार पहल कर रही है। साथ ही लोगों का उस जगह से जो लगाव है उसके चलते वह अभी भी फंसे हुए हैं।

Exit mobile version