राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम ने लगभग सभी राजनीतिक दलों को चौका दिया है। इस बार बीजेपी को कई सीटों का नुकसान हुआ है तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपने पिछली लोकसभा सीटों में बंपर बढ़ोतरी की है। वहीं अब चुनाव परिणाम को लेकर बीएसपी की सुप्रीमो मायावती का बयान आया है। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी ने टिकट वितरण में मुस्लिम समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया लेकिन मुस्लिम समाज ने बहुजन समाज पार्टी का साथ नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि अब मुस्लिम समाज को काफी सोच समझ कर मौका दिया जाएगा।
बता दें कि इस बार मायावती ने लोकसभा चुनाव अकेली ही लड़ा था। मंगलवार को चुनाव परिणाम में बीएसपी को एक भी सीट नसीब नहीं हुआ। जबकि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से समाजवादी पार्टी ने 37, बीजेपी ने 33, कांग्रेस ने 6, राष्ट्रीय लोकदल ने 2 और अपना दल व आजाद समाज पार्टी ने एक-एक सीट अपने नाम की।
हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा को राज्य में 10 सीट जीतने में सफल रही थी। लेकिन तब मायावती ने समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
इसी के साथ ही मायावती ने कहा कि चुनाव तीन से चार चरण के बीच होना चाहिए था। गर्मी में लंबा चुनाव होने के कारण लोगों ने इस बार मतदान में कम रुचि दिखाई।