Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को चुना जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट !

रितिक शर्मा। भारत का एक त्यौहार यानि आईपीएल 2023 शुरू हो गया है। आईपीएल के 16वें सीजन में कई बड़े स्टार प्लेयर चोट के कारण आधे सीजन को मिस करेंगे। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। ब्लू ब्रिगेड ने बुमराह की जगह लेने वाला प्लेयर कौन होगा उसके नाम की घोषणा कर दी है। आपको याद होगा कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में जसप्रीत बुमराह की जगह संदीप वारियर को साइन किया है। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप वारियर को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मुंबई इंडियंस टीम में शामिल करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संदीप, जिन्होंने 2021 में भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था, घरेलू टूर्नामेंट के ये एक अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। अपने करियर में संदीप ने अब तक सभी प्रारूपों में कुल 362 विकेट झटके हैं। संदीप आगामी 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे। 31 साल के संदीप अपने करिअर में आईपीएल में RCB और KKR का हिस्सा भी रह चुके हैं। आईपीएल लीग में खेले 5 मैचों में इनके नाम 2 विकेट हैं। भारतीय टीम के लिए खेले एकमात्र मैच में उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी। संदीप वॉरियर 2012 में घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए डेब्यू किया था। लकिन अब वो तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। घरेलू में 68 टी20I मैच में उनेक नाम 62 विकेट हैं। 69 लिस्ट ए मैच में 83 और फर्स्ट क्लास में 66 में 217 विकेट चटका चुके हैं।

मुंबई टीम का पूरा स्क्वाड-

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, संदीप वॉरियर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन

Exit mobile version