अधिकारियों से बोले विधायक धिरेंद्र सिंह, जनता को न हो कोई परेशानी

RAJTILAK SHARMA भारत संकल्प यात्रा जेवर के गाँव गोधना एवं भगवतपुर में पहुंची। दोनों गांवों के लोगों ने वड़े ही हर्ष के साथ भारत संकल्प यात्रा में आए नेता और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। यात्रा के दौरान दोनों जगह मुख्य अतिथि जेवर के रूप में विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कहा कि मोदी की गारंटी वाली यात्रा पूरे देश में चल पड़ी है। उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, ऐसी अनेकों योजनाओं से सीधे-सीधे आम जनता को लाभ हो रहा है। अपने भाषण के दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों से कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर लोग आपके पास किसी काम के लिए आएं तो प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान होना चाहिए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष  सतेंद्र नागर, योगेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, विकास चेरोली, चंद्रमणि भारद्वाज, रोहित ठाकुर, नोएडा अधिकारी जितेंद्र सिंह गौड़, उस्मान अहमद, अमित पंडित आदि सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे