Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मेवात में खनन माफिया ने डीएसपी पर चढ़ाया डंपर, सुरेंद्र सिंह की मौके पर मौत

डीएसपी , सुरेंद्र सिंह की मौके पर मौत

डीएसपी , सुरेंद्र सिंह की मौके पर मौत

अंकित कुमार तिवारी। हरियाणा के मेवात से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बताया जाता कि पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गई थी। खनन माफियाओं ने DSP पर डंपर चढ़ा दिया। जिस कारण DSP सुरेंदर सिंह की मौके पर मौत। जानकारी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र कुमार तावडू में तैनाथ थे। इस हत्याकांड से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया है। पुलिस आरोपियों को पकड़े के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। सुरेंद्र कुमार तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे। घटना को मंगलवार सवा 12 बजे के करीब अंजाम दिया गया। वारदात के बाद पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचगांव की पहाडियों में युद्ध स्तर पर अवैध खनन चल रहा है। सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पंचगांव की पहाड़ी इलाके में पहुंचे थे। जब सुरंद्रे सिंह ने बदमाशों को खनन रोकने से मना किया तो उन्होंने डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर पत्थरों से भरे डंपर से टक्कर मार दी जिस कारण वह जमीन पर गिर पड़े। इससे पहले की पुलिस के दूसरे लोग कुछ समझ पाते ट्रक चालक ने गिरे हुए डीएसपी पर गाड़ी को चढ़ा दिया। इस घटना में सुरेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।दूसरी तरफ वारदात के बाद हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि क्षेत्र में खनन का अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस पर इस प्रकार से हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version