Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला 10 जवान शहीद

लवी। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमला हुआ। जिसमें 10 जवान शहीद हो गए। वहीं एक नागरिक की जान भी चली गई। शहीद हुए सभी जवान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सभी जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ। जिसकी चपेट में आकर 10 जवान शहीद हो गए। आपको बता दें, कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अरनपुर के निकट बुधवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। जिसकी चपेट में आकर सर्चिंग पर निकले हुए 10 जवान शहीद हो गए। नक्सलियों की सूचना मिलने के बाद सभी जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। उसी समय नक्सलियों ने हादसे को अंजाम दिया। दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की और दुख जताया। साथ ही कहा वह हर संभव मदद का प्रयास करेंगे। सूत्रों के मुताबिक माओवादी कैडर की मौजूदगी की जानकारी पर दंतेवाड़ा से डीआरजी के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। जिसके बाद सभी जवान वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान मार्ग में ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अरनपुर के पास पालनहार में ब्लास्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि जवान एक प्राइवेट वाहन से सर्चिंग के लिए निकले थे। ब्लास्ट होने पर 10 जवानों सहित एक नागरिक की मौत भी हुई। हमले के बाद जवानों की ओर से भी एक जवाबी कार्यवाही हुई। जिसमें हमले के दौरान कुछ नक्सली भी घायल हुए। हादसे वाले स्थान फोर्स पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे की पुष्टि करते हुए अत्यंत शोक जताया और कहा जिस प्रकार की यह जानकारी है वह बहुत दुखद है। साथ ही जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही कहा यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

Exit mobile version