जयपुर के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दो सप्ताह पहले दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को भी मिली थी ऐसी धमकी

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) दो हफ्ते पहले दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमके के बाद सोमवार सुबह शरारती तत्वों ने जयपुर के स्कूलों को निशाना बनाया है। ई-मेल के जरिए जयपुर के कई बड़े स्कूलों को धमकी दी गई है। खास बात है कि यह धमकी जयपुर में बम धमाकों की बरसी पर मिले हैं। इस कारण पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ गई है। शहर के स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू हो गया है साथ ही बम निरोधक दस्ते सक्रिय हो गए हैं। जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया है कि स्कूलों से बच्चों और स्टाफ को बाहर निकाला दिया है। शहर के  जिन चार बड़े स्कूल को धमकी मिली है वह पर सर्च ऑपरेशन शुरु हो चुका है साथ ही सभी स्कूल पर पुलिस के जवान मुस्तैद कर दिए गए हैं। इसी के साथ ही उस शख्स की पहचान की जा रही है जिसने धमकी भरा मेल किया है।

रविवार को जयपुर हवाई अड्डे को भी उड़ाने की मिली थी धमकी

बीते रविवार को जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ-साथ देश के कई हवाई अड्डों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

मेल में लिखा था कि इसे धमकी मत मानिए। सीआईएसएफ की ऑफिशियल पर मेल आते ही हड़कंप मच गया। हालांकि तलाशी अभियान के बाद किसी भी एयरपोर्ट से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

बता दें कि 13 मई 2008 को जयपुर में आठ स्थानों पर धमाके हुए थे जिस कारण 73 लोगों की मौत हो गई साथ ही 185 व्यक्ति घायल हो गए। 

About Post Author

आप चूक गए होंगे