Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और एमएसएमई ने  संयुक्त रूप से ‘उद्यमिता विकास और नवाचार को लेकर एक सप्ताह का मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आज समापन हुआ। संगोष्ठी  के समापन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में सह-संस्थापक, फ़िरगुन सोशल इनिशिएटिव फाउंडेशन, हरिद्वार के विवेक सक्सेना और सह-संस्थापक, ग्रोथ वंडर्स प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के पीयूष गुप्ता रहे इस दौरान पीयूष गुप्ता ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालयों में शोध की गुणवत्ता का स्तर सुधारने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग की आवश्यकता है। देश के भीतर के सभी विश्वविद्यालयों और विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग भाव से काम करने से शोध की गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सकता है।इस  अवसर पर  कॉलेज समूह के  डॉयरेक्टर जनरल एकेडमिक डॉ. अंकुर जौहरी , डीन एकेडमिक डॉ . ए .पी सिंह, डॉ महेंद्र शर्मा  संयोजक व डीन सी .एस.ई., सुमन रानी, सेफाली शर्मा, शाश्वत दास  के अलावा शिक्षक गण  उपस्थित रहे।

Exit mobile version