Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा, 15 से अधिक लोग घायल      

प्रफुल्ल शर्मा (ग्रेटर नोएडा) दिल्ली एनसीआर में अत्यधिक कोहरे के कारण जनहानि हो रही है, जिसके कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 180 के पार पहुंच गया है। कोहरा दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के साथ-साथ सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ रही है।

इसी के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी लोग हरियाणा की ओर जा रहे थे, जब उनके वाहन आपस में भिड़ गए। घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि घायलों की स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और किसी के जीवन को खतरा नहीं है। पुलिस प्रशासन ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटा लिया है ताकि आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े और यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले की जांच जारी है।

दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुका है, जो खतरनाक स्तर पर है। सोमवार को सूर्य की किरणें पूरे दिन दिखाई नहीं पड़ीं, जो इस बात का संकेत है कि इस बार की ठंड और कोहरा आमजन के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।  

Exit mobile version