लखनऊ ने दर्ज की सीजन की पहली जीत..

लखनऊ

लखनऊ

गुरूवार को खेले गए मुकाबले में राहुल की टीम ने जडेजा एंड कंपनी को 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। लखनऊ ने बल्लेबाजों के धमाकेदार पारी के बदौलत जीत हासिल की है। राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,उसका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का पहाड़-सा स्कोर बनाया। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने ये भी बौना साबित हुआ।


बता दें कि आइपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स की यह पहली जीत है, जो यादगार साबित हुई है। लखनऊ की टीम ने 19.3 ओवर में 211 का लक्ष्य हासिल कर लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को आखिरी दो ओवर में 34 रनों की जरूरत थी। जब चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे के बॉल थमा दी। लेकिन उनकी पहली बॉल पर ही आयुष बदोनी ने छक्का जड़ दिया, जिसके बाद मैच पूरी तरह से फंस गया था। ऐसे वक्त में 22 साल के आयुष बदोनी ने लखनऊ की किस्मत को पूरी तरह से पलट दिया। चेन्नई की ओर से शिवम दूवे 19 वां ओवर फेंकने आए। शिवम दूवे ने इसी ओवर में 25 रन लूटा दिए। जिसके बाद चेन्नई की वापसी मुश्किल हो गई। आखिरी ओवर में लखनऊ को सिर्फ 9 रनों की दरकार थी। जिसे पाने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हुई।


211 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी लखनऊ की टीम को केएल राहुल और डीकॉक ने तेज शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर 10.2 ओवर में ही 99 रन जोड़ दिए। राहुल 26 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से दो चौके और तीन छक्के निकले। तो वहीं डीकॉक के बल्ले से 61 रन निकले। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने तूफानी पारी खेली। उथप्पा ने महज 25 बॉल में ही पचासा जड़ दिया और टीम को मजबूत शुरूआत दी। वहीं ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे मैच में अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इस सीजन का पहला मैच खेल रहे मोईन अली ने 35 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने भी 49 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 6 बॉल में 16 रन बनाए और टीम के स्कोर को 210 रन तक पहुंचा। इतने बड़े स्कोर बनाने के बावजूद भी सीएसके जीत नहीं पाई। वहीं इस सीजन की लगातार दूसरी हार है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे