Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जाली में बंद कर बंदर के तोड़े दोनों हाथ फिर क्रूर तरीके से मार डाला

प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक

राजतिलक शर्मा। झारखंड के धनबाद जिले में एक बंद के साथ क्रूरता की सारी हदों को पार कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या का मामला सामने आया है। बंदर को जाली में बंद कर पहले उसके हाथ तोड़ डाले उसके बाद बंदर दम तोड़ दिया। घटना को धनबाद वन विभाग की फोरेस्ट कॉलोनी में वनकर्मियों अंजाम दिया गया। मामले में  संज्ञान लेते हुए फोरेस्ट ऑफिसर आरके सिंह ने प्रभारी वनपाल जसीम अंसारी को एक सप्ताह में जबाव देने के लिए कहा गया है। दूसरी तरफ बंदर को बिना पोस्टमार्टम के दफनाने के लिए भी जवाब मांगा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद जिले के सत्यम नगर में एसडी तिवारी नाम के सख्स के घर एक बंदर को पकड़ लिया गया। इसी जानकारी तिवारी ने वन विभाग के अधिकारियों को दे दी। इसके बाद वन विभाग की तरफ से वहां के प्रभारी  जसीम अंसारी को बंदर को अपनी कस्टडी में लेने का निर्देश दिया था। इसी के साथ ही बंदर को पकड़ने के बाद उसे रखने के जाली भी दे दी गई। उसके बाद बंदर को पकड़ कर जाली में बंद कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जब प्रभारी बंदर को देखने के लिए मौके पर पहुंचे तो तब तक बंदर की क्रूरतम तरीके से हत्या कर दी गई बंदर के दोनों हाथ को बुरी तरह से तोड़ दिया गया था। बंदर के मुंह से खून भी जा रहा था। बिना पोस्टर्माटम ही बंदर को दफनाया

बंदर की निर्मम हत्या के बाद पोस्टमार्टम का भी इंतजार नहीं किया गया और उसे आनन-फानन में दफना दिया गया।  जबकि वन विभाग के नियम के अनुसार किसी भी जंगली जानवर की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने पर उसका पोस्टमार्टम कराना अनिवार्य है। वन विभाग को लोगों की तरफ से इस घटना को दबाने की कोशिश की गई लेकिन फोरेस्ट विभाग के बड़े अधिकारियों की जानकारी में मामला आने के बाद इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Exit mobile version