आइपीएल के एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम का सफर आज हो जाएगा समाप्त, कोहली का सामना इयोन मोर्गेन की टीम से…

आइपीएल-2021 का एलिमिनेटर मैच आज शाम (सोमवार) को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से सामना होगा। वहीं, हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वैसे अगर आंकड़ों की बात करें तो मोर्गेन एंड कंपनी का पलड़ा भारी नजर आता है।
दरअसल, इस सीजन में दोनों टीमों के बीच बराबर का मुकाबला रहा है। पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को 38 रनों से हराया था तो वहीं अगले मैच में केकेआर ने कोहली एंड कंपनी पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी। इन दोनों टीमों के पास मैच विनर्स खिलाड़ी भरे पड़े हैं। केकेआर के पास ओपनर शुभमन गिल, वेकेंटश अय्यर और मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी के रूप में बल्लेबाज टीम को मजबूती दिलाते हैं। वहीं आरसीबी के पास भी स्वयं कप्तान कोहली, एबीडी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं।
बता दें कि कोहली ने इस सत्र के बाद आरसीबी का कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले चुके हैं। वहीं कोहली की नेतृत्व में आरसीबी 2016 में फाइनल का सफर तय किया था। लेकिन ट्रॉफी जीतने का उनका सपना अधूरा ही रह गया था। आरसीबी ने 2015 और 2020 में प्लेऑफ में भी पहुंची थी। हालांकि केकेआर की बात करें तो इस टीम ने 2012 से 2014 के बीच गौतम गंभीर की अगुवाई में दो बार आइपीएल का खिताब जीता था। वहीं मोर्गेन सेना चाहेगी की फिर से खोई प्रतिष्ठा वापिस लाकर टीम एक और खिताब अपने नाम करें।
दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है:
आरसीबी: कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंता चमीरा, पवन देशपांडे, मुहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मुहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जार्ज गार्टन, युजवेंद्रा सिंह चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडीक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स।
कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लाकी फग्र्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट।