Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मोहब्बत और ड्रामे से भरी सत्य प्रेम की कथा से कार्तिक आर्यन और कियारा करेंगे लोगों को इंप्रेस

चंचल सैनी। सत्य प्रेम की कथा का टीजर आब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को रोमांटिक और ड्रामे में देखा जा सकता है। इस मूवी में दोनों बर्फीली वादियों, नदी, खेतों एवं मेले में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन मूवी में थोड़ी सी नमी आ जाती है। जिसमें कियारा और आर्यन की आंखों में नमी दिखाई पडेगी। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस के बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी। पहले आई हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ में दोनों को साथ देखा गया था। लेकिन अब ‘सत्य प्रेम की कथा’ में रोमांस करते नजर आएंगे। टीज़रन में कार्तिक आर्यन कहते हैं की बातें जो कभी कम ना हो, वादे जो कभी अधूरे ना हो, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हो, और अगर हो तो आंसू उसके, और आंखें मेरी हो इस बात को साफ हो रहा है, कि इस प्रेम भरी ‘सत्य प्रेम की कथा’ में प्यार मोहब्बत की काफी सुर्खियां हैं।
29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी‌ सत्य प्रेम की कथा- डायरेक्टर समीर विश्वास जी ने इस फिल्म को बनाया है, और साजिद नदियाड वाला ने इसे प्रेगन्यूज किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन सत्य प्रेम अग्रवाल उर्फ सत्तू नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। उनकी लेडी लव बनी कियारा आडवाणी के किरदार निभाती दिखाई है। इस जोड़ी के अलावा भी एक्टर गजराज राव और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक फिल्म में अहम रोल में दिखाई पढ़ेंगे। इस फिल्म को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version