Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पटना में पत्रकार और उसके साथियों के साथ लूटपाट, विरोध करने पर सभी को मारी गोली

RAJTILAK SHARMA। बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर इलाके की बोर्ड कालोनी में बुधवार देर रात उर्जा स्टेडियम के पास बदमाशों ने एक दंपत्ती और तीन अन्य लोगों से चेन लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने चाल लोगों को गोली मार दी। इसके बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जगह-जगह सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।  बता दें कि 30 जनवरी को भी इसी थाना क्षेत्र में और राज्य पुलिस मुख्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर उज्ज्वल उर्फ धौनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। स्थानीय पत्रकार पत्नी और अपने सहकर्मियों के साथ बाइक से लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक बाढ़ इलाके के रहने वाले मनोज एक निजी चैनल में पत्रकार के रूप में काम करते हैं। वे पटना में परिवार के साथ एजी कालोनी में रहते हैं। उनकी पत्नी बोरिंग रोड में हॉस्टल का संचालन करती हैं। बुधवार को आधी रात के बाद मनोज पत्नी के साथ एक शादी समारोह से बुलेट मोटर साइकिल से लौट रहे थे। उनके तीन कर्मचारी भी स्कूटी पर उनके साथ ही चल रहे थे। अपाचे सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर की लूटपाटः पत्रकार मनोज व उनकी पत्नी और साथियों को अपाचे सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और पिस्टल भिड़ा दी। इसके बाद जबरन मनोज और उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन व जेवरात छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित लोगों के हाथ, पैर, पीठ और कमर के नीचे गोली लगी है। गोली लगने के कारण सभी लोग जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश हवा में गोलियां दागते हुए भाग निकले। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं। ऑपरेशन के बाद दो लोगों के शरीर से गोलियां निकाली जाएंगी।

Exit mobile version