पटना में जेडीयू के युवा नेता की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन इलाके में जेडीयू के युवा नेता सौरभ कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या को उस समय अंजाम दिया गया जब सौरभ अपने एक साथी के साथ पुनपुन के बढ़ईया कोल से एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान एक व्यक्ति मुनमुन भी घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए कंकड़बाग एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जैसे ही सुबह लोगों को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने पटना-गया मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है।
एसपी भरत सोनी के अनुसार समारोह से लौटते वक्त सौरभ और उसके साथियों पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। इस जानलेवा हमले में सौरभ कुमार के सिर और गर्दन में गोली लगने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की पहचान करने को कोशिश कर ही है।