Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

इजराइल ने किया ‘निली’ नमक एजेंसी का गठन, हमास के नुखवा को खत्म करने का टास्क

लवी फंसवाल। हमास की ओर से इजराइल पर किए जाने वाले आतंकी हमले के बाद, दुनिया की सबसे ताकतवर एजेंसी के तौर पर जानी जाने वाली मोसाद और शिन बेट पर हजारों तरह के सवाल उठने लगे। यह माना जाने लगा कि इन खुफिया एजेंसियों की नाकामी के चलते ही हमास के आतंकियों ने इजराइल पर सबसे बड़ा हमला कर दिया। फिलहाल अपने ऊपर हुए सबसे बड़े हमले के बाद इजरायल ने आतंकियों को जड़ से खत्म करने के लिए ‘नील’ नामक नई एजेंसी का गठन किया है। इसके गठन के बाद इस जो टारगेट दिया गया है, वह इजराइल पर हमला करने वाले हमास के हर एक आतंकी नुखवा को खत्म करने का है। सुरक्षा जानकारों का कहना है कि यह एजेंसी अपने टारगेट को भेदने के बाद, उसे खत्म करने के रास्ते पर लग गई है।
सूत्रों के मुताबिक, निलि नाम की एजेंसी का गठन इजरायल की पुरानी आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने किया है। यह एजेंसी इजरायल की डिफेंस फोर्स समेत तमाम अन्य खुफिया एजेंसी और फील्ड शोल्जरों की चुनिंदा टीम के साथ तैयार की गई है। जानकारों का कहना है कि इस एजेंसी का लक्ष्य है बहुत कठिन बनाया गया है। रक्षा मामलों के जानकार ब्रिगेडियर देवेंद्र साहा कहते हैं कि अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक यह एजेंसी हमास के नुखवा को टारगेट करने के लिए तैयार की गई है। उनका कहना है कि आतंकी संगठन हमास के सैन्य कमांडो, जो की दो सप्ताह पहले इस्राइल के हिस्से में घुसे और फिर आतंक बरपाया था, वही लोग हैं। इन सभी लोगों की पहचान कर एक-एक व्यक्ति को करने का सबसे कठिन टास्क शिन बेट ने निली को दिया है।

Exit mobile version