Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

क्या है रतन टाटा की चिंता का विषय? आइए जानते है किस विषय पर रतन टाटा ने की लोगों से अपील

काजल पाल। रतन टाटा, जो की दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन असिस्टेंट हैं। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए लोगों से मार्मिक गुजारिश की है। ट्वीट में उन्होंने कहा है, कि मुंबई में बरसात के महीने में सड़क पर रहने वाले कुत्तों और बिल्लियों के लिए ध्यान रखने की अपील की है। रतन टाटा ने ट्वीट कर लोगों से आवारा पशुओं के लिए मानवता दिखाने के लिए कहा है।

आपको बता दें, रतन टाटा ने ये ट्वीट कुछ देर पहले ही किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि – अब जब मानसून का महीना आ चुका है, बहुत से आवारा कुत्ते और बिल्लियां हमारी कारों के नीचे शरण लेते हैं। लिहाजा अब अपनी कारों को स्टार्ट करने से पहले उनके नीचे चेक करना जरूरी है। जिससे शरण लिए हुए जानवरों को घायल होने से बचाया जा सके। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो वो गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं, विकलांग हो सकते हैं और अगर उनकी उपस्थिति का हमें पता नहीं चलता है तो हमारी असावधानी से उनकी मौत तक हो सकती है। यह काफी मानवतापूर्ण होगा यदि इस बारिश के मौसम में हम सभी उन्हें अस्थायी आश्रयस्थल प्रदान कर सकें। रतन टाटा की इस गुजारिश से ये साफ-साफ पता चलता है की वो कितने बड़े डॉग लवर हैं और जानवरों के प्रति काफी संवेदनशील भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक , शांतनु नायडू जो की स्ट्रे डॉग्स यानी सड़क पर रहने वाले कुत्तों के साथ है और जो उनके लिए काम कर चुके हैं उनका कनेक्शन रतन टाटा के साथ भी है। शांतनु नायडू का स्ट्रे डॉग्स के लिए किया गया ये काम टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज के न्यूजलेटर में प्रकाशित भी हुआ था।

Exit mobile version