Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

  क्या जिंदा है गैंगस्टर गोल्डी बराड़

 राजतिलक शर्मा       

(ग्रेटर नोएडा)  अमेरिका पुलिस ने उस खबर का खंडन कर दिया है जिसमें दावा किया गया कि भारत का वांछित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की किसी ने गोली मारकर कर हत्या कर दी है। बुधवार को गोल्डी को गोली मारने की खबर आग की तरह मीडिया में छाईं रही। गैंगस्टर के मरने की खबर को उस समय और बल मिला जब  गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली। अब कैलिफोर्निया की फ्रेस्नो पुलिस की तरफ से बयान जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि जिन दो व्यक्तियों की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी उसमें से एक व्यक्ति गैंगस्टर गोल्डी बराड़ नहीं था। हालांकि पुलिस ने उन दो व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं की है जिनकी हत्या की गई। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है और दूसरे शख्स को इलाज के बाद अस्पताल ने छुट्टी दे दी। फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने कहा की तरफ से कहा गया है कि जिस ऑन लाइन चैट में यह दावा किया जा रहा है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हम उसका खंडन करते हैं। बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का संबंध श्री मुक्तसर साहिब से है। वह पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र था जब उसके चचेरे भाई की हत्या चंडीगढ़ में कर दी गई थी। गोल्डी बराड़ को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  का राइट हैंड कहा जाता है। गोल्डी को ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड माना जाता है।  

Exit mobile version