Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

28 मार्च से होगा भारतीय नववर्ष का स्वागत, सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में उत्सव उमंग 2082 का आयोजन

 राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) पिछले 19 वर्षो की भांति इस साल भी भारतीय नववर्ष संवत 2082 के शुभारंभ  के अवसर पर भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अन्तर्गत, भारतीय पर्व आयोजन समिति के तत्वावधान में भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव “उमंग 2082” का आयोजन 28 मार्च से 31 मार्च 2025 तक सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है इसमें स्कूली बच्चों की भारतीय खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ विभिन्न सांस्क्रतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। 29 मार्च को चंद्रा म्यूजिक द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा साथ ही 31 मार्च को भारत विकास परिषद द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा |

आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात पहले नवदुर्गों से प्रारम्भ होता है और यह पूर्णतः वैज्ञानिक, शास्त्र सम्मत और प्रकृति के अनुकूल है। कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था। लगभग 57 ईसा पूर्व, प्रसिद्ध सम्राट विक्रमादित्य ने शकों पर अपनी जीत के उपलक्ष्य में इस कैलेंडर प्रणाली की स्थापना की थी। तब से ही विक्रम संवत कैलेंडर को हिंदू नववर्ष सहित महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों की गणना से जटिल रूप से जोड़ा गया है। समिति के सह संयोजक सौरभ बंसल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था, स्वामी दयानंद सरस्वती जी द्वारा आर्य समाज की स्थापना भी इसी दिन की गयी थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक पूज्य डॉ श्री केशव बलिराम् हेडगेवार जी की जन्म तिथि भी इसी दिन होती है | 

इस अवसर पर नववर्ष का स्वागत केवल मानव ही नहीं पूरी प्रकृति कर रही होती है। ॠतुराज वसंत प्रकृति को अपने आगोश में ले चुके होते हैं, पेड़ों की टहनियां नई पत्तियों के साथ इठला रही होती हैं, पौधे फूलों से लदे इतरा रहे होते हैं। खेत सरसों के पीले फूलों की चादर से ढंके होते हैं। नवजीवन का प्रारंभ मधुमास के रूप में प्रकृति नया श्रृंगार करती है। इसलिए यह सभी भारतीयों के लिए गौरवपूर्ण दिन है।  

सरोज तौमर ने बताया कि 28 मार्च को रंगोली और मिले सुर मेरा तुम्हारा – एकल प्रतियोगिता, 29 मार्च को चित्रकला, मेहंदी एवं मिले सुर मेरा तुम्हारा – समूह, 30 मार्च को इंद्रधनुष  व एकल नृत्य तथा 31 मार्च को समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी |

विवेक अरोड़ा ने बताया कि 28 मार्च को संघ के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख हरीश रौतेला, 29 मार्च को सह प्रान्त संपर्क प्रमुख वेदपाल आर्य तथा 30 मार्च को विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय प्रचार – प्रसार प्रमुख विजय शंकर तिवारी मुख्य वक्ता के रूप में रहने वाले हैं।

Exit mobile version