Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दनकौर के खूनी संघर्ष में इलाज के दौरान एक युवक की मौत, मकान का किराया नहीं देने पर हुए था विवाद

एक

एक

(ग्रेटर नोएडा) गौतमबुद्धनगर के दनकौर कस्बे में किराएदार द्वारा घर खाने ने करने को लेकर रविवार को पंचायत बुलाई गई। देखते ही देखते पंचायत में दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह घायलों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी अमन और आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सोमवार (आज) इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। पीड़ितों ने लगाया आरोपः राहुल नाम के व्यक्ति का कहना है कि डाली नाम की एक महिल करीब दो साल पहले वाल्मीकि मोहल्ले में अपने दो बेटों के साथ उनके मकान में किराए पर रहने के लिए आई थी। डाली ने पिछले एक माह से किराया नहीं दिया था और मकान भी खाली नहीं कर रही थी। इसी को लेकर पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान महिला से जब किराए और मकान खाली करने की बात की गई तो डाली ने अपने दो बेटों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि अनिल की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मरने वाले व्यक्ति का नाम अनिल है जिसके तीन बेटे और एक बेटी है। इस मामले में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि खूनी संघर्ष में 10 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version