Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

IMF का अनुमान 4.8 प्रतिशत रहेगी GDP, कांग्रेस ने कहा गीता पर हमला करेगी बीजेपी

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से तगड़ा झटका लगा है। आईएमएफ ने अनुमान लगाया है कि 2019-20 में भारत की जीडीपी दर 4.8 रहने की संभावना है। वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल ने कहा है कि अब मोदी सरकार के मंत्री आईएमएफ और मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ पर हमला करेंगे।चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि आईएमएप और डॉक्टर गीता गोपीनाथ को मोदी के मंत्रियों के हमले के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। दूसरी तरफ वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट में कहा है कि आईएमएफ के आकड़ों से विश्व की अर्थव्यवस्था नीचे जाएगी। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी भारतीय लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।

Exit mobile version