राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी द्वारा की गई कायराना हरकत के विरोध में आईआईएमटी कॉलेज के छात्र और फैकल्टी की तरफ से ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए साथ ही आतंकवादियों और उनके आकाओं से बदला लेने की मांग की। इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से आतंकवादियों ने घाटी में क्रूरता की सारी हदों को पार किया है उससे पूरा देश स्तब्ध है।

इस घटना में शामिल कातिलों से चुन-चुनकर बदला लिया जाए। इसी के साथ ही छात्रों ने घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजली दी। वहीं प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादियों का सामना करने के लिए एकजुटता का आह्वान किया साथ ही पाकिस्तान के झंडे जलाए। इस मौके पर भारी संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद रहीं।