Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बिहार का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा पटना में बोले पीएम मोदी

देश

देश

अंकित कुमार तिवारी। बिहार के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 27 मिनट 45 सेकंड के भाषण में बिहार राज्य के लोगों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वहां की लोकतांत्रिक विरासत और विधाई कार्य एवं इ-गवर्नेंस की जमकर तारीफ की है। बिहार की कृतज्ञता की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार को जो प्यार करता है बिहार उससे कई गुना ज्यादा लौटा देता है। यह बिहार ही है जो लोकतंत्र एवं संविधान का आदर करना एवं उसके मार्ग पर चलना सिखाता है पूरे भारतवर्ष को। बिहार के लोग लोकतंत्र के खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं जब देश में संविधान को कुचलने का प्रयास किया जा रहा था तब उसके खिलाफ ही उसके विरोध में बिहार के लोगों ने आवाज बुलंद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा का इतिहास रहा है। इस सदन में बड़े बड़े फैसले और साहसिक निर्णय लिए गए हैं। स्वतंत्रता से पहले इसी विधानसभा ने स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा दिया है और स्वदेशी चरखा चलाने का मार्ग सब को दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के ना हस्तक्षेप करने की शर्त पर सरकार बनाई थी और दूसरे विश्व युद्ध में बिना विचार विमर्श कि बिना फौज भेजने पर पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब बिहार का विकास होगा तो देश का विकास होगा और बिहार की विरासत की सराहना करते हुए कहा कि 100 साल की यात्रा आने वाले 100 साल के लिए ऊर्जा का स्रोत बने। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाली में मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेज भी प्रमाण है। बिहार के इतिहास को ना कोई मिटा सकता है ना कोई छुपा सकता है इसलिए मैं समझता हूं कि आज भी इमारत हम सभी के नमन के हकदार है इससे बिहार की चेतना जुड़ी है। जिसने गुलामी में भी अपनी जनतांत्रिक मूल्यों को खत्म नहीं होने दिया।

Exit mobile version