SDM ज्योति मौर्या के केस से आहत होकर, युवक ने रुकवा दी पत्नी की पढ़ाई

लवी फंसवाल। उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए ज्योति मौर्य केस के बाद, बिहार के बक्सर के रहने वाले पिंटू ने अपनी पत्नी की पढ़ाई रुकवा दी। उन्होंने कहा, ज्योति मौर्य केस ने उन्हें बहुत आहत किया है। जिससे उन्हें डर है, कि उनकी पत्नी भी ज्योति मौर्य की तरह बर्ताव ना करें। युवक की बातों से ऐसा लगता है कि उसका विश्वास हट गया है। उसे लगने लगा है, कि यदि उसकी पत्नी की भी सरकारी नौकरी लगती है, तो कहीं वह भी उसे छोड़कर ना चली जाए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए ज्योति मौर्य केस के बाद एक बहुत ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला बिहार के बक्सर का है। ज्योति मौर्य के मामले से डरकर बक्सर जिले के चौगाई गांव मैं रहने वाले पिंटू कुमार ने अपनी पत्नी की पढ़ाई रुकवा दी। इसके बाद पत्नी ने मुरार थाने में आवेदन पर पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को बुलाकर मामले का समझौता कराया है। इसके बाद पति पिंटू कुमार ने मन बदला और पत्नी की पढ़ाई सुचारू करने का विचार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पिंटू ने अपनी पत्नी की पढ़ाई इसलिए रुकवा दी थी, क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी पत्नी पढ़ लिखकर ज्योति मौर्य की तरह बर्ताव ना करे। पिंटू का कहना है कि ज्योति मौर्य के केस को देखने के बाद उन्हें बहुत आहत हुई है। उनकी पत्नी खुशबू प्रयागराज में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रही हैं। लेकिन, उन्होंने कोचिंग के लिए आगे पैसे देने से मना कर दिया। पिंटू एक निजी कंपनी में ही काम करते हैं। हालांकि, पिंटू का कहना यह भी है कि आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से वह अपनी पत्नी की कोचिंग के लिए पैसे देने में असक्षम है। दूसरी और उनकी पत्नी का कहना है, कि उनकी पढ़ाई ने छुड़वाई जाए, वह ज्योति मौर्य जैसी नहीं हैं।