IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा, तीन बच्चों समेत आठ की मौत, 21 घायल

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बीती रात एक सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस एक्सीडेंट में 21 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बेमेतरा और सिगमा की सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है, साथ ही भर्ती कराए गए लोगों में से चार की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर के एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा थाना क्षेत्र के कठिया गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे  खड़ी टाटा 407 में लोगों से भरी पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। यह सभी लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए तिरैया गांव गए हुए थे। कार्यक्रम में से वापिस लौटते हुए यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों  ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

वहीं बेमेतरा दुर्घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “बेमेतरा में सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मृत्यु हुई है। हम संवेदना व्यक्त करते हैं…सरकार द्वारा उनको मुआवजा दिया जाएगा।

Exit mobile version