काजोल चौहान: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने साफ बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी कोई डील नहीं हुई थी। बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने पहलवानों से गृह मंत्री अमित शाह के साथ शनिवार शाम की बैठक के बारे में बात नहीं करने के लिए कहा था। पुनिया ने कहा “सरकार ने हमसे इस मीटिंग को लेकर कुछ भी ना बताने के लिए कहा है।” बजरंग पुनिया ने बात करते समय बताया कि गृह मंत्री के साथ उनकी कोई “सेटिंग “नहीं हुई थी, और साथ ही कहा कि अमित शाह ने उन्हें बताया कि जांच चल रही है। उन्होंने कहा विरोध आंदोलन खत्म नहीं हुआ है यह जारी रहेगा हम इसे आगे बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं।
बजरंग पुनिया ने बताया था कि वह शनिवार को अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित घर पर मिले थे।3 जून की रात को गृह मंत्री अमित शाह से साक्षी और बजरंग ने मुलाकात की और उसके बाद से ही मीडिया में उनके आंदोलन से नाम वापस लेने की बात बताएं जाने लगी। साक्षी ने इस मुलाकात के बारे में बताया कि यह मुलाकात औपचारिक मुलाकात थी और इसमें कोई समाधान नहीं निकला। मीटिंग शाह के साथ बैठकर रात 11:00 बजे शुरू हुई और 1 घंटे से भी अधिक समय तक चली थी।इस मीटिंग में साक्षी मलिक , बजरंग पूनिया ,संगीता फोगाट और सत्यव्रत कादियान भी शामिल थे।