Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

अंतरिक्ष में मूवी शूट कर रचा इतिहास

आपने तो देश या विदेश में मूवी शूट होते तो देखा या सुना होगा लेकिन आज आपको बता दें कि पहली बार अंतरिक्ष में किसी मूवी को शूट किया गया है। पहली बार इतिहास में रूसी फिल्म क्रू का अंतरिक्ष में शूट किया गया है। पहली फिल्म की शूटिंग में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन(आइएसएस) ने 12 दिन रहकर अंतरिक्ष में बिताया है। वहीं रविवार को 12 बजे कजाकिस्तान में एक रूसी एक्ट्रेस यूरिया पेरेसिल्ड(37) और एक डायरेक्टर क्लिम शिपेंको(38) अंतरिक्ष यात्री के साथ पृथ्वी पर वापस लौट आए है। वहीं इनके साथ में अंतरिक्ष यात्री ओलें नॉवित्सकी भी वापस लौटें हैं। ये 191 दिनों से आइएसएस पर मौजूद थे।

बताया जा रहा है लैंडिंग के बाद पूरा क्रू को सुरक्षित उतारा गया है। बतां दे कि दल के स्पेस शटल ने रविवार अर्धसुबह 6.45 में (भारतीय समयानुसार) अंतरिक्ष स्टेशन से उड़ान भरी थी। हालांकि साढ़े तीन घंटे बाद सुबह 10.05 बजे कजाकिस्तान में सफल लैंडिंग की है। दरअसल, चैंलेज नामक यह पहली मूवी होगी,जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष में किया गया है। वहीं इस मूवी में एक्ट्रेस पेरसिल्ड एक सर्जन का रोल निभा रही हैं।, जो एक क्रू को बचाने के लिए अंतरिक्ष जाती हैं. तकरीबन 40 मिनट तक के सीन्स को अंतरिक्ष में फिल्माया गया है।

Exit mobile version