गुजरात टीम को लगा बहोत बड़ा झटका! IPL से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

आईपीएल 2023 का आगाज
सुमित राज। आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है, इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए, रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में ही जीत को हासिल कर लिया। इस मैच के ज़रिए सीएसके को गुजरात के खिलाफ लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद चेन्नई के कैप्टन कूल एमएस धोनी काफी निराश दिखाई दिए। वहीं, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुरात गायकवाड़ का कैच लेने के प्रयास में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन चोटिल हो गए। जिसके बाद केन विलियमसन को मैदान से बाहर ले जाया गया, और बताया जा रहा है, कि केन विलियमसन के दाएं घुटने में चोट लगी है। हालांकि, केन विलियमसन की चोट कितनी गंभीर है, ये जांच के बाद पता चल पाएगा।