Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

फरीदाबाद में ग्रीन हाईवे की शुरुआत

ग्रीन हाईवे

ग्रीन हाईवे

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले ग्रीन एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण की प्रक्रिया जारी है। जल्द किसानों को जमीन का मुआवजा वितरित किया जाएगा। इसके बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बाईपास रोड पर दिल्ली-मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। इस एक्सप्रेस वे को बल्लभगढ़ के पास जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। इसके लिए बनाई जाने वाली सड़क का नाम ग्रीन हाईवे रखा गया है। ग्रीन हाईवे के माध्यम से बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट का सफर 20 मिनट में तय किया जाएगा। इसमें 12 गांव की जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। तीसरे चरण की प्रक्रिया जारी है। ग्रीन हाईवे बनने से औद्योगिक नगरी से एयरपोर्ट आना जाना होता है। दिल्ली एयरपोर्ट से फरीदाबाद की दूरी करीब 50 किलो मीटर है। शहर के लोग गुरुग्राम व दिल्ली के रास्ते एयरपोर्ट जाते हैं। इस बीच लोगों को सड़क पर भारी जाम का सामना करना पड़ता है। वहीं मेट्रो से जाने पर भी करीब डेढ़ घंटे का समय लग जाते हैं। इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर तक ग्रीन हाईवे बनाने की योजना तैयार की है। बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट की दूरी मात्र 31 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर आने वाली लागत स्वयं एनएचएआई खर्च करेगा जबकि उत्तर प्रदेश सरकार अपने हिस्से की जमीन खरीद कर एनएचआई को देगी।

Exit mobile version