Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

लगातार बढ़ रहे हैं सोना और चांदी के भाव

सोना

सोना

पिछले कई दिनों से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है। सोमवार सुबह सोना और चांदी (Gold Silver Rate) दोनों के रेट जारी किए गए। सोमवार 28 फरवरी को सोना महंगा (Gold Price) हो गया। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, सोना (AM Rate) आज के कारोबार में 25 फरवरी की शाम की तुलना में 223 रुपये महंगा हो गया। चांदी भी 25 फरवरी की शाम की तुलना में आज 180 रुपये महंगी हो गई। आज सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 50890 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत आज 65354 रुपये प्रति किलोग्राम रही।


MCX पर 5 अप्रैल के लिए गोल्डे का वायदा कारोबार 12.48 बजे 50,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर किया जा रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में यह 50,221 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तार पर बंद हुआ था। शुक्रवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 50667 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी की कीमत 65174 रुपये प्रति किलोग्राम रही। गौरतलब है कि सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है। सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। यह बताता है कि सोने के साथ कोई अन्य धातु मिश्रित नहीं है। 18 कैरेट सोने में 75% (18/24) सोना और 25% अन्य धातुएं होती हैं। सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं। आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47784 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43946 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 35982 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम बढ़कर 28066 रुपये पहुंच गया है।

Exit mobile version