Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पंजाब के माहोली में युवती की तलवार के काट कर हत्या

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) पंजाब के मोहाली में शनिवार सुबह एक सरफिरे ने एक युवती को तलवार से काट कर उसकी हत्या कर दी। वारदात की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मृतका की पहचान फतेहगढ़ साहिब के फतेहपुर जट्टां गांव की बलजिंदर कौर के तौर पर हुई है जो कि पिछले नौ साल से मोहाली के फेज-5 के एक काल सेंटर में काम कर रही थी। जब बलजिंदर कौर पर हमला हुआ उस समय वह अपनी दो सहेलियों के साथ ऑफिस के लिए जा रही थी। जिस वक्त बलजिंदर पर हमला हुआ उसकी दोनों सहेलियां उसे छोड़कर भाग गई, हालांकि उसने बचने के काफी कोशिश की लेकिन किसी भी राहगीर ने उसकी मदद नहीं की। हत्या करने की पहचान सुखचैन के रूप में हुई है जोकि एक पेट्रोल पंप पर काम करता है।

वहीं पुलिस ने इस हत्या को प्रेम प्रसंग के रूप में देख रही है। पुलिस का कहना है कि बलजिंदर कौर और सुखचैन कुछ समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों में अनबन चल रही थी। वहीं बलजिंदर कौर के भाई का कहना है कि उसकी बहन ने कभी इस बात के बार में घर वालों को नहीं बताया कि उसकी किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध हैं।

Exit mobile version