Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मनोरंजन को हो जाइए तैयार , अगले साल रिलीज होने वाले हैं ये 10 वेब सीरिज रिलीज

मनोरंजन

मनोरंजन


धमाकेदार एक्सन से लवरेज कुछ वेब सीरिज लॉन्च होने वाले हैं जो आप सभी को भरपुर मनोरंजन देने वाले हैं, यानी मनोरंजन प्रेमियों के लिए आने वाला साल आप सभी को खुब मनोरंजन देंगे।
कोविड के चलते साल 2021 में भी ज्यादातर समय लोगों ने घर पर रहकर काम किया। ऐसे में अगर किसी चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा मनोरंजन किया तो वो है ओटीटी प्लेटफार्म। अब तो एंटरटेनमेंट जगत के सुपरस्टार्स की फिल्में और वेब सीरीज भी ओटीटी पर आने लगी हैं। इस साल ओटीटी प्लेटफार्म पर कई एक से बढ़कर एक शानदार वेब सीरीज, जैसे फैमिली मैन 2, असुर सीजन 2, आईं, जिनसे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। ये साल अब खत्म होने को है और नया साल शुरू होने को है। ऐसे में नई कहानियां तो दर्शकों का मनोरंजन करेंगी ही इसके साथ ही साल 2021 में रिलीज हुई धमाकेदार सीरीज के नए भाग नए साल में भी आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे। ऐसी ही दस पॉपुलर वेब सीरीज हैं, जिनके सीक्वल 2022 में भी तहलका मचाएंगे। तो धमाकेदार मनोरंजन के लिए हो जाइए तैयार।

  1. पातालोक
  2. दिल्ली क्राइम
  3. पचायत चुनाव
  4. असुर
  5. फैमलीमैन
  6. मिर्जापुर
  7. मुंबई डायरीज
  8. मेड इन हेवेन
  9. कोडेम
  10. आर्या 2
Exit mobile version