Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सूरत की कंपनी में गैस लीक होने से मची अफरा-तफरी, 6 लोगों की मौत कई घायल

गैस लीक

गैस लीक

गुजरात के सूरत में सचिन जीआईडीसी इलाके की एक कंपनी में गैस के रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद दमकल विभाग व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जनकारी के अनुसार घटने के दरमयान 6 लोगों की मौत हो गई,कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों को सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बता दें कि सचिन जीआईडीसी सूरत का एक औद्योगिक क्षेत्र है। ये घटना वीरवार सुबह 4 बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 अस्‍पताल सूत्रों के अनुसार वीरवार सुबह 5 बजे गैस लीक की घटना को लेकर फोन आया, मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत अस्‍पताल लाया गया। इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो चुकी है ये लोग गैस लीक होने के कुछ मिनट बाद ही जमीन पर गिर पड़े थे। 20 मजदूरों का अभी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि कुछ खतरे से बाहर हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार गैस लीक होते ही घटनास्‍थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे के बाद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में पूरे परिसर में ये गैस फैल गयी। जिससे वहां उपस्थित लोगों का दम घुटने लगा। घटनास्‍थल पर ही छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी और 20 लोगों की हालत खराब होने पर उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि मिल का एक कर्मचारी नाले में जहरीला केमिकल डाल रहा था, इसी समय गैस लीकेज के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया।

Exit mobile version